S नाम की राशि: ज्योतिष में इसका महत्व और प्रभाव – S Naam ki Rashi

You are currently viewing S नाम की राशि: ज्योतिष में इसका महत्व और प्रभाव – S Naam ki Rashi
Image sources: canva.com

ज्योतिषविद्या के अनुसार किसी भी व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर आपको उस व्यक्ति के बारें बहुत कुछ बताता हैं। जबकि, राशि के अनुसार अलग-अलग नाम के शुरुआती अक्षर निर्धारित किए गये हैं। लेकिन, जब तक आपको नाम के शुरुआती अक्षरों के बारें में जानकारी नहीं होगी आप किसी भी व्यक्ति के नाम से उसके बारें में कुछ अनुमान नहीं लगा सकते हैं। ठीक इसी प्रकार से देखें तो आज हम इस लेख में S (स) अक्षर से शुरू होने वाले व्यक्तियों के बारें में देखेंगे जैसे इनके राशिफल, गुण, विशेषताएँ, व्यक्तित्व और बहुत कुछ जोकि, इस प्रकार से हैं:

S नाम की राशि – S Naam ki Rashi:

हिंदू पंचांग (पत्रावलि) 2024 के आधार पर देखा जाए तो S नाम से शुरू होने वाले व्यक्तियों की राशि कुंभ होती हैं। कुंभ राशि का निर्धारण बच्चे के जन्म के समय चंद्रमा की स्थिति के अनुसार निर्धारित किया जाता हैं। जबकि, कुंभ राशि के धारक का जन्म 20 जनवरी से 18 फरवरी के बीच हुआ माना जाता हैं। इसके अलावा, कुंभ राशि के लोगों के नाम का शुरुआती अक्षर ग, स, श (G, S, Sh) से होता हैं। इस प्रकार से हम यह कह सकते हैं कि कुंभ राशि के व्यक्ति शनि ग्रह के प्रभाव में रहते हैं, इनका ग्रह शनि तथा नक्षत्र उत्तरभाद्रपद और रेवती होता हैं। कुंभ राशि के व्यक्ति वायु तत्व के आधीन होते हैं। इस तरह से देखें तो S अक्षर से शुरू होने वाले बच्चों के नाम और उसके अर्थ इस प्रकार हैं:

नामअर्थलिंग
स्नेहाप्रीत, प्यार, नम्रतालड़की
सुमितमित्र, सखा, साथीलड़का
साहिलतट, किनारा, मार्गदर्शकलड़का
सार्थकअर्थपूर्ण, उद्देश्यपूर्णलड़का
सात्विकपवित्र, शुद्ध, अच्छालड़का
श्रुतिश्रवण, वेद, ज्ञान लड़की
सानवीदेवी लक्ष्मी, दिव्यलड़की
श्रेयांशश्रेष्ठतम, शानदार, प्रसिद्धलड़का
श्रेयादेवी लक्ष्मी, श्रेष्ठ, उत्कृष्टलड़की
समीक्षामूल्यांकन, निरीक्षणलड़की

S नाम के व्यक्ति का व्यक्तित्व – S Naam ke Vykti ka Vyktitv:

जब भी हम किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व के बारें में जानने की कोशिश करते हैं तो हमें उस व्यक्ति के साथ संपर्क बढ़ाने की आवश्यकता पड़ती हैं। ठीक इसी प्रकार से देखें तो किसी भी व्यक्ति के बारें में जानकारी हाशिल करने के लिए हम ज्योतिषविद्या का भी सहारा ले सकते हैं। जिसके माध्यम से हम उस व्यक्ति के नाम, राशिफल, तथा शुभ अंक की सहायता से थोड़ा बहुत अनुमान लगा सकते हैं। जबकि, S अक्षर से शुरू होने वाले व्यक्तियों का व्यक्तित्व देखें तो लोग इनकी बुद्धिमत्त्वा तथा इनके द्वारा लिए गये निर्णय की सराहना करते हैं। इनके अंदर हमेशा कुछ नया करने की चाहत होती हैं। S (स) अक्षर के व्यक्ति दूसरों के ऊपर अपना प्रभाव बहुत जल्द छोड़ देते हैं। जिसके कारण लोग इनके साथ रहना तथा अधिक समय बीतना पसंद करते हैं।

S नाम नाम के व्यक्तियों के गुण और विशेषताएँ – S Naam ke Vyktiyo ke Gun aur Visheshtayen:

किसी भी इंसान की पहचान उसके शानदार व्यक्तित्व और उसके अच्छे स्वभाव के बदौलत होती हैं। जबकि, देखा जाए तो S अक्षर से शुरू होने वाले व्यक्तियों का स्वभाव बहुत ही आकर्षक तथा प्रेरणादायक होता हैं। आप जब भी S नाम के व्यक्तियों से मिलते हैं तो आप यह महसूस कर सकते हैं कि इनके अंदर अनेकों ऐसे सकरात्मक गुण होते हैं जो इनको परिवार तथा समाज में ऊँचा दर्जा दिलाते हैं। जबकि, इनके स्वभाव को देखें तो इनके अंदर मानवता, प्रीत, प्रेम और नम्रता का समावेश देखने को मिलता हैं।

निष्कर्ष – Conclusion:

ऊपर दिए लेख के आधार पर हम यह कह सकते हैं की S नाम के व्यक्ति शानदार व्यक्तित्व वाले होते हैं। इनके अंदर अनेकों खूबियाँ देखने को मिलती हैं। जोकि, इन्हें लोगों को आकर्षित करती हैं। इस प्रकार से हम यह कह सकते हैं इस लेख को पढ़ने के बाद आपको S नाम से जुड़ी जरूरी जानकारियाँ मिल गई होंगी, धन्यवाद!

Leave a Reply